नौकरी का झांसा देकर तीन युवतियों से शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां तीन लड़कियों के साथ 6 महीने तक तीन आरोपियों ने रेप किया. साथ ही लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर जाल में फंसाया और उनके अश्लील वीडियो भी बना लिए. जब लड़कियां उनका विरोध करती थीं तो वह लड़कियों को वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम करने की धमकी देते थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन युवकों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन युवतियों के साथ शारीरिक शोषण किया. यही नहीं, आरोपियों ने उनका अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी किया और छह महीने तक इस घिनौनी हरकत को अंजाम देते रहे. जब पीड़ित युवतियों से सहन नहीं हुआ, तो उन्होंने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

शहर कोतवाली क्षेत्र की तीन युवतियों ने पुलिस को बताया कि तीन युवक उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने बुलाते थे. वहां उन्हें जबरन शराब और सिगरेट पिलाई जाती थी और फिर उनके साथ दुष्कर्म किया जाता था. यही नहीं, आरोपियों ने उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया. अगर वे इसका विरोध करतीं, तो उन्हें धमकी दी जाती कि वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा या उनके परिवार वालों को भेज दिया जाएगा.

छह महीने तक डर के साए में रहीं पीड़िताएं

युवतियों ने बताया कि पिछले छह महीनों से वे इस डर और ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रही थीं. लेकिन जब हालात और बिगड़ गए, तो उन्होंने पुलिस में जाने की हिम्मत जुटाई. उनका कहना है कि वे अकेली नहीं हैं, बल्कि कई और लड़कियां भी इस जाल में फंसी हुई हैं, लेकिन डर के कारण कोई भी खुलकर बोल नहीं पा रही है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

इस गंभीर मामले को देखते हुए बांदा पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली है. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पीड़िताओं का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस को पेन ड्राइव में कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

कड़ी कार्रवाई की तैयारी में पुलिस

सीओ स्तर पर इस मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बना दी है और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है. इसके अलावा, घटना के बाद से युवतियों में फैले डर को दूर करने के लिए उनकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है. पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी और लड़की के साथ भी इस तरह की कोई घटना हुई हो, तो वे बेझिझक आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं.

यह घटना समाज के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि लड़कियों को नौकरी या अन्य किसी लालच में फंसने से पहले पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही, प्रशासन को भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
 

calender
26 March 2025, 06:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो