score Card

मध्य प्रदेश के बैतूल में कोयला खदान हादसा, तीन मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. WCL (वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की छतरपुर-1 कोयला खदान में एक फेज की स्लैब अचानक गिर गई, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए. इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. WCL (वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की छतरपुर-1 कोयला खदान में एक फेज की स्लैब अचानक गिर गई, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए. इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, SDRF और पुलिस दल मौके पर पहुंच गए. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया. बचाव दल मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहा है.

प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए

बैतूल एसपी ने घटना की पुष्टि की है और वे खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. फिलहाल बचाव अभियान जारी है और प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

हादसे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं

अभी तक हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, प्राथमिक जानकारी के अनुसार खदान की एक स्लैब ढहने से यह दुर्घटना हुई. प्रशासन इसकी जांच में जुटा हुआ है.

यह घटना कोयला खदानों में सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

calender
06 March 2025, 08:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag