जांच अधिकारियों के खिलाफ EC के बाहर TMC का धरना प्रदर्शन, कई नेता हिरासत में
लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई नजर आ रही है. नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर तेजी से जारी है.
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई नजर आ रही है. नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर तेजी से जारी है. इस बीच अब ऐसा माना जा रहा है कई सियासी उलटफेर होते हुए नजर आ रहे हैं. इस साल 7 चरणों में लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है.
टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा कि "हमने चुनाव आयोग से NIA, CBI, ED और इनकम टैक्स के प्रमुखों को बदलने की अपील की है और हम इसी मांग को लेकर 24 घंटे के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर बैठे हैं." दिल्ली पुलिस ने टीएमसी नेताओं को हिरासत में ले लिया है.
#WATCH | Delhi: TMC MP Dola Sen says, "...We have appealed to the Election Commission to change the chiefs of NIA, CBI, ED and Income Tax and we are sitting on a 24-hour peaceful protest with this demand..."
— ANI (@ANI) April 8, 2024
The TMC leaders have been detained by Delhi Police. pic.twitter.com/WiAMO0YZbB
खबर अपडेट की जा रही है...