आज है लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्य तिथि, देश कर रहा नमन, योगी आदित्यनाथ ने यूं किया याद

देश के पहले गृह मंत्री और उप-राष्ट्रपति सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 72वीं पुण्यतिथि है इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की 72वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश: देश के पहले गृह मंत्री और उप-राष्ट्रपति सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 72वीं पुण्यतिथि है। लौह पुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई ने आज ही के दिन साल 1950 में लंबी बीमारी के बाद दिल का दौरा पड़ने के बाद अंतिम सांस ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की रचना का महान कार्य किया है। वह भारत की एकात्मता और अखंडता के प्रतीक हैं।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा- राष्ट्र की अखंडता व एकात्मता के प्रतीक, वंचितों और अशक्तों के सशक्त स्वर, 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने दर्जनों रियासतों को राष्ट्रीय भाव के एकात्म सूत्र में पिरोकर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की रचना का महान कार्य किया था।

मुख्यमंत्री योगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ यूपी कैबिनेट के कई सहयोगी मौजूद रहे।

calender
15 December 2022, 12:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो