दिल्ली से सटे नोएडा में बीते शनिवार को सेक्टर-93 स्थित सुप्रीम टावर की 7वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एलएलबी के छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने उसके साथ पढ़ने वाली एक छात्रा को सोमवार को गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया. मृतक स्टूडेंट के पिता ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था. तापस के परिजनों ने उसी के साथ पढ़ने वाली एलएलबी की एक छात्रा पर तापस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
यह घटना थाना सेक्टर 39 के सेक्टर 99 स्थित सुप्रीम टावर सोसायटी की है. यहां एक एलएलबी स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में 7वें फ्लोर से गिरने की वजह से मौत हो गई थी. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पर पहुंच गई थी और मामले में जांच शुरू कर दी. पुलिस ने उन दोस्तों से भी पूछताछ की, जिनके साथ युवक फ्लैट पर गया था.
गाजियाबाद निवासी 23 वर्षीय तापस विश्वविद्यालय में एलएलबी का छात्र था. पुलिस के मुताबिक, उसकी दोस्ती शामली की रहने वाली इप्शा से थी, जो उनकी क्लासमेट और गर्लफ्रेंड थी. कुछ महीने पहले दोनों का रिश्ता टूट गया था. तापस ने संबंध सुधारने की कोशिश की, लेकिन इप्शा ने इसे खारिज कर दिया.
ब्रेकअप के बाद दोस्तों ने रखी थी पार्टी
शनिवार को तापस के दोस्तों ने दोनों के बीच सुलह कराने के लिए सेक्टर 99 सुप्रीम टावर के फ्लैट में पार्टी आयोजित की. पार्टी के दौरान, तापस ने इप्शा से पैचअप करने की बात कही, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इस बात से आहत होकर तापस ने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों ने किया बड़ा खुलासा
परिजनों के मुताबिक, तापस अपनी एक सहपाठी के साथ कुछ दिनों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहा था. उन्होंने कहा कि बाद में छात्रा ने तापस से संबंध तोड़ दिए. जिस दिन दोनों का रिश्ता टूटा था, उस दिन तीन तापस और आरोपी छात्रा सहित कुछ युवक-युवतियां एक ही फ्लैट में बैठकर पार्टी कर रहे थे. पार्टी के दौरान दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद तापस ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने क्या बताया?
एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्र ने बताया कि आरोपी युवती और तापस में दोस्ती थी. बता दें कि शनिवार को सोसायटी के फ्लैट में पार्टी के दौरान तापस नीचे गिर गया था. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई थी.
इस मामले में तापस के साथ पढ़ने वाली युवती पर उससे दोस्ती कर अलग-अलग बहाने से ढाई लाख रुपये लेने का आरोप लगा है. पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि आपस में विवाद होने पर उन्होंने बात करना बंद किया था. पार्टी में तापस भी था और उसने बात करने का प्रयास किया. इससे अतिरिक्त उसकी कोई बात नहीं हुई थी. First Updated : Tuesday, 14 January 2025