पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

calender

देहरादून। प्रथम स्व.अमर सिंह मेंघवाल मेमोरियल वूमेंस वनडे चैलेंजर्स ट्राफी में टीम रेड ने टीम ब्ल्यू को चार विकेट से हराकर ट्राफी का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के मैदान पर चल रही प्रतियोगिता में गुरुवार को खिताबी मुकाबला टीम रेड और टीम ब्ल्यू के बीच खेला गया। जिसमें टीम रेड ने टीम ब्ल्यू को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

समापन पर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर व स्व. अमर सिंह मेंघवाल के परिजनों ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने खिलाड़ियो को कड़ी मेहनत व लगन से खेलने के लिए प्रेरित किया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश में साहसिक खेलों के बढ़ते ग्राफ से रूबरू कराया। इस दौरान सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, पूर्व सचिव पीसी वर्मा, सीइओ मोहित डोभाल, हैड क्रिकेट आपरेशन अमित पांडे, सुनील चौहान, दीपक मेहरा, धीरज भंडारी, धीरज खरे समेत अन्य मौजूद रहे। First Updated : Thursday, 01 December 2022

Topics :