एक महीने में यातायात पुलिस ने काटे 37 हजार चालान
यातायात पुलिस जनवरी महीने को सड़क सुरक्षा माह के तौर पर मना रही है। इस महीने में गौतमबुद्ध नगर की सड़कों पर सबसे ज्यादा वाहन चालकों ने नियमों को ताक पर रखकर वाहनों को चलाया।
नोएडा। यातायात पुलिस जनवरी महीने को सड़क सुरक्षा माह के तौर पर मना रही है। इस महीने में गौतमबुद्ध नगर की सड़कों पर सबसे ज्यादा वाहन चालकों ने नियमों को ताक पर रखकर वाहनों को चलाया। यही वजह है कि सिर्फ जनवरी महीने में ही यातायात पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर में 37 हजार से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे हैं। यातायात पुलिस द्वारा यह एक महीने की सबसे बड़ी कार्रवाई की गयी है। वहीं, सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस ने करीब 17195 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत गौतमबुद्ध नगर के निवासियों, छात्र और छात्राओं को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान के दौरान प्रवर्तन अभियान भी चलाया जा रहा है। 5 जनवरी से शुरू हुए सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों और स्कूलों के बच्चों, स्टाफ और पैदल व्यक्तियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। वाहन चालकों को इंश्योरेंस और ड्राइवर लाइसेंस को अपडेट करने के लिए एक गोष्ठी और कार्यशाला का भी आयोजन किया।
37 हजार वाहन चालकों के किए गए ई-चालानः डीसीपी ट्रैफिक
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान करीब 17195 छात्र-छात्राएं, वाहन चालक और विभिन्न प्रकार के व्यक्ति को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्रवर्तन अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 37221 वाहन चालकों के ई-चालान भी किए गए।