रिपोर्ट- विनय जोशी
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित किसान चौक पर यातायात पुलिस ने ऑटो और टैंपो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने ट्रैफिक नियमों, साइबर क्राइम और नशा न करने समेत कई प्रकार की जानकारी दी।
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लाखों लोग अपनी जिंदगी को सड़क दुर्घटना में गंवा देते हैं। जिसका एक कारण यातायात नियमों का पालन ना करना होता है। इस दौरान यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है। गौतमबुद्ध नगर के सभी निवासियों को यातायात नियमों का पालन करना होगा। अक्सर देखा जाता है कि वाहन चालक ओवर स्पीड और मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं। जिसके चलते सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना होगा। जिसके चलते गौतमबुद्ध नगर में होने वाले सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। First Updated : Friday, 06 January 2023