bulandshahr news: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार रात एक गंभीर हादसा सामने आया है. सिकंदराबाद थाना क्षेत्र की आशापुरी कॉलोनी में एक घर में सिलेंडर फटने से छत गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, और अन्य लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात को गुलावठी रोड स्थित एक घर में अचानक सिलेंडर में धमाका हुआ. धमाके के साथ ही घर भरभराकर गिर गया, जिसमें मौजूद लोग मलबे में दब गए. हादसा होते ही आसपास के लोगों ने सिकंदराबाद थाना पुलिस को तुरंत सूचना दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम, एसपी सिटी, और सीओ भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य को तेज करने के निर्देश दिए. JCB मशीन मंगाकर तेजी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. अब तक पांच शवों को मलबे से निकाला गया है, और कई अन्य के दबे होने की आशंका बनी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, मलबे में महिलाएं और बच्चे भी हो सकते हैं.
बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली और रेस्क्यू ऑपरेशन को जल्दी खत्म करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है. First Updated : Monday, 21 October 2024