यूपी में दर्दनाक हादसा: शाहजहांपुर में कार ट्रक से टकराई, पांच की मौत

Shahjahanpur accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बेवर-पीलीभीत हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. दुर्घटना में मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं. यह दुर्घटना तब हुई जब एक अर्टिगा कार बेसहारा पशु से टकराकर अनियंत्रित हुई और एक ट्रक में जा घुसी. घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Shahjahanpur accident: बेवर-पीलीभीत हाईवे पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक अर्टिगा कार, जो बेसहारा पशु से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई, ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में कपड़ा व्यापारी रियासत अली, उनकी पत्नी, बेटी और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. ये सभी लोग कांट से दिल्ली जा रहे थे और कार में 11 लोग सवार थे, जिनमें छह बच्चे थे.

दिल्ली में कारोबार करते थे रियासत अली

रियासत अली कांट के नवादा नगला बनवारी गांव के निवासी थे और दिल्ली में रेडीमेड कपड़े का व्यापार करते थे. करीब डेढ़ महीने पहले वह अपने गांव आए थे. पुलिस के अनुसार, बुधवार रात वह अपनी पत्नी आमना बेगम, बेटे सुब्हान, आमिर, बेटी खुशी और गुड़िया के साथ दिल्ली लौटने के लिए घर से निकले थे. उनके साथ कासगंज के शालू चंद्रा और उनका परिवार भी था, जो अपनी ससुराल कांट आए थे.

रास्ते में एक महिला और बच्चे को दी थी लिफ्ट

रियासत अली ने रास्ते में एक महिला और उसके बच्चे को भी लिफ्ट दी थी. रात करीब 10:30 बजे जब वे बेवर-पीलीभीत हाईवे पर मदनापुर के पास पहुंचे, तो सड़क पर बेसहारा पशु के अचानक आ जाने से उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में रियासत अली, उनकी पत्नी आमना बेगम और बेटी गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य महिला और बच्चा भी इलाज के दौरान दम तोड़ गए.

तेज गति के कारण हुई दुर्घटना की आशंका

पुलिस का मानना है कि कार की गति अधिक थी, जिससे सड़क पर आए बेसहारा पशु की भी मौत हो गई. सात सीटर कार में 11 लोग सवार थे, जिनमें पांच बच्चे शामिल थे. रियासत के परिवारवालों ने उन्हें सुबह जाने की सलाह दी थी, लेकिन वे नहीं माने और रात को ही यात्रा पर निकले.

हादसे में मृतक महिला और बच्चे की पहचान

हादसे के बाद मृत महिला और बच्चे की पहचान नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने शालू के ससुराल से संपर्क किया और फोटो भेजकर पहचान करवाई. मृत महिला की पहचान अन्नू के रूप में हुई, जबकि बच्चे की पहचान नूर के रूप में हुई.

कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त, तेज धमाके के साथ हुई टक्कर

हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तेज धमाके के साथ यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन दो बच्चों समेत पांच की मौत हो गई. ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

हादसे की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने किया दौरा

हादसे की जानकारी मिलते ही एएसपी सिटी संंजय कुमार और अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

calender
19 December 2024, 07:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो