score Card

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत, 19 घायल

यूपी के फतेहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में जा टकराई. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. एक्सीडेंट के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

यूपी के फतेहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में जा टकराई. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब लखनऊ से आगरा जा रही बस ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई.हादसा शनिवार सुबह करीब 5:40 बजे हुआ. 

थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस (RJ18PB5811) लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के 27 किलोमीटर मार्क के पास ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो बैठी और एक ट्रक (RJ11GD0561) से टकरा गई.

कहां के रहने वाले थे मृतक?

तिवारी ने आगे बताया कि बस का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी 68 वर्षीय गोविंद लाल, राजस्थान के जोधपुर निवासी 45 वर्षीय रमेश, आगरा निवासी 40 वर्षीय दीपक वर्मा और मिर्जापुर निवासी 40 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है."

एक्सीडेंट के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया. हादसे में 19 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए फतेहाबाद के संध्या अस्पताल ले जाया गया. घायलों में मुंबई की रहने वाली फल्गुनी (26) और देऊ परमार (53) के अलावा मुंबई की ही सोनिया शर्मा (34) और नीलू शर्मा (40) भी शामिल हैं.

घायलों की जानकारी आई सामने

अतिरिक्त घायल व्यक्तियों में गुड़गांव से 27 वर्षीय अपूर्व गुप्ता, आगरा से गर्विता शर्मा (25), अछनेरा से रामभजन (33), भदोही से रियाज अहमद (44), राजकोट से मनीषा (38), भावनगर से शिल्पा (37) और तुलसी (46), बिधूना से अजय चौहान, मुंबई से कोमल (23) और देवदास (32), मथुरा से हीरा देवी, चिराग (23) शामिल हैं. राजकोट, और मुंबई से सोनिया शर्मा (40) और नीलू शर्मा (60). दुर्घटना के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने का काम किया. आगे की जांच जारी है.

calender
01 March 2025, 12:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag