दर्दनाक घटना: पुणे में कांच गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 1 घायल

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक वाहन से कांच उतारते समय कांच की खेप उनके ऊपर गिर जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना पुणे के कटराज इलाके के येवलेवाड़ी स्थित कांच फैक्ट्री में दोपहर करीब डेढ़ बजे घटी. वहीं पुणे में अन्य घटना में दो नाबालिगों सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन पर पुणे में शहर स्थित एक कॉलेज की 16 वर्षीय लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे जिले से के दर्दनाक घटना सामने आई हैं. यहां एक वाहन से कांच उतारते समय कांच की खेप उनके ऊपर गिर जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.  यह घटना पुणे के कटराज इलाके के येवलेवाड़ी स्थित कांच फैक्ट्री में दोपहर करीब डेढ़ बजे घटी. इस बीच  एक दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, 'हमें पहले सूचना मिली थी कि कटराज इलाके में स्थित एक ग्लास निर्माण इकाई में कांच का स्टॉक उतारते समय पांच से 6 श्रमिक फंस गए हैं. दमकल कर्मियों की एक टीम मौके पर मौजूद थी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'दमकल कर्मियों ने पांच घायल श्रमिकों को बाहर निकाला और उन्हें पास के अस्पताल ले गए. हालांकि, उनमें से चार की मौत हो गई, जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.'

'इस बीच पुणे में एक अन्य घटना भी सामने आई'

एक अन्य घटना में, दो नाबालिगों सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन पर पुणे में शहर स्थित एक कॉलेज की 16 वर्षीय लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप है.  मामले की जांच कर रहे जोन 2 के डीसीपी स्मार्टना पाटिल ने कहा, 'सभी आरोपी, जो एक-दूसरे को नहीं जानते थे, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़की से अलग-अलग मिले थे और कथित तौर पर अप्रैल से सितंबर के बीच अलग-अलग जगहों पर लड़की के साथ यौन संबंध बनाए थे.'

पुलिस ने मामला किया दर्ज 

पुलिस ने उनके खिलाफ बलात्कार के आरोप और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. यह घटना बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों पर एक सत्र के दौरान प्रकाश में आई, जब उसी कॉलेज की एक छात्रा, जो थोड़ी उदास दिख रही थी और जब उसे विश्वास में लिया गया, तो उसने परामर्शदाताओं को अपनी पीड़ित सहेली के बारे में बताया और कहा कि उसकी सहेली के साथ कुछ बुरी चीजें हो रही हैं. 

calender
29 September 2024, 08:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो