दिल्ली के फन एंड फूड विलेज में दर्दनाक हादसा, मंगेतर संग घूमने गई युवती की झूले से गिरकर मौत

दिल्ली के फन एंड फूड विलेज में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें 24 वर्षीय प्रियंका की झूले से गिरकर मौत हो गई. प्रियंका अपने मंगेतर निखिल के साथ पार्क घूमने गई थीं. रोलर कोस्टर सवारी के दौरान झूले का स्टैंड टूट गया, जिससे वह सीधे नीचे गिर गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां शादी की तैयारियों में जुटी 24 वर्षीय प्रियंका की मौत एक झूले से गिरने के कारण हो गई. इस हादसे ने न सिर्फ उसके परिवार बल्कि पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. महज कुछ महीनों में शादी रचाने वाली प्रियंका अपने मंगेतर निखिल के साथ एक आम दिन का मजा लेने गई थी, लेकिन वो दिन उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन गया.

यह दिल दहला देने वाली घटना दिल्ली के फन एंड फूड विलेज में बुधवार दोपहर घटी. कपासहेड़ा बॉर्डर के पास स्थित इस पार्क में प्रियंका अपने होने वाले पति के साथ कुछ पलों की खुशी ढूंढ़ने पहुंची थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने झूले की सवारी की, सब कुछ बदल गया.

झूले की ऊंचाई पर टूटी स्टैंड

चश्मदीदों और पुलिस के मुताबिक, प्रियंका और निखिल वॉटर राइड्स का आनंद लेने के बाद मनोरंजन सेक्शन में पहुंचे थे. इस दौरान वे एक रोलर कोस्टर झूले पर बैठे. पुलिस अधिकारी ने बताया, "रोलर कोस्टर की सवारी के दौरान जैसे ही झूला अपनी चरम ऊंचाई पर पहुंचा, झूले का स्टैंड टूट गया और प्रियंका सीधा नीचे गिर पड़ी." गिरते ही प्रियंका को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद निखिल ने प्रियंका के परिवार और पुलिस को सूचित किया.

मंगेतर ने बताया सबकुछ

पुलिस ने निखिल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद प्रियंका का शव परिजनों को सौंप दिया गया. हादसे के बाद से पार्क की एक सेक्शन को बंद कर दिया गया है, जहां झूला था.

भाई ने लगाया गंभीर आरोप

प्रियंका के भाई मोहित ने फन एंड फूड विलेज पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा,  
"झूले की हालत खराब थी, फिर भी उसे चालू रखा गया. अगर मरम्मत चल रही थी, तो आम लोगों को उस झूले पर बैठने की इजाजत क्यों दी गई?" मोहित का कहना है कि हादसे के बाद प्रियंका को अस्पताल ले जाने में देरी की गई, जो उसकी मौत की एक बड़ी वजह हो सकती है."प्रियंका के गिरने के बाद उसे देर से अस्पताल ले जाया गया, जिसकी वजह से उसकी जान नहीं बच पाई," मोहित ने कहा.

फरवरी में हुई थी सगाई

प्रियंका और निखिल की सगाई फरवरी 2025 में हुई थी और जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे. एक हंसते-खेलते भविष्य की तैयारी कर रहे इस जोड़े के सपने एक पल में बिखर गए. हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है.

पार्क प्रशासन की चुप्पी

फिलहाल, फन एंड फूड विलेज की ओर से इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और झूले की तकनीकी जांच भी की जा रही है.  

calender
06 April 2025, 10:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag