Karauli Road Accident Rajasthan: राजस्थान के करौली में बुधवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में एक बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. हादसा इतना गंभीर था कि कार के टुकड़े उड़ गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में घायल लोगों का इलाज जारी है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
करौली जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश मीना ने बताया कि करौली गंगापुर मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में सभी मृतक एक ही परिवार के थे. वे कैलादेवी मंदिर में दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. हादसे में बस में सवार 15 लोग भी घायल हुए हैं. First Updated : Wednesday, 25 December 2024