score Card

मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, बोलेरो पुल से गिरी, 8 की मौत

मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में बोलेरो पुल से गिरने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए. सभी जबलपुर निवासी थे और इलाज के बाद लौट रहे थे. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर से जबलपुर भेजा गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, जहां एक ही परिवार के आठ सदस्यों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक बोलेरो वाहन पुल से फिसलकर नदी के सूखे तल पर जा गिरा. वाहन में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से छह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना सुबह करीब 10:15 बजे दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के पास सुनार नदी पुल पर हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ड्राइवर ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे पुल से नीचे जा गिरी. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

बोलेरो में सवार थे जबलपुर निवासी

हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग जबलपुर जिले के निवासी थे. पुलिस के मुताबिक, ये सभी किसी स्थानीय वैद्य से आयुर्वेदिक इलाज करवाने के बाद घर लौट रहे थे. हालांकि, कुछ पुलिस सूत्रों का मानना है कि ये लोग किसी स्थानीय देवी स्थल पर दर्शन के लिए भी गए थे, जिससे परिवार के एक साथ यात्रा करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

पांच बहनें भांजी और पोता शामिल

इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में एक ही परिवार की पांच बहनें, एक भांजी और एक पोता शामिल थे. जांच अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया, 'वाहन में मौजूद छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों (8 और 10 साल के) ने दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.'

हरी कॉरिडोर से घायलों को जबलपुर भेजा गया

हादसे में घायल छह लोगों को पहले दमोह जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. प्रशासन ने इलाज में कोई कसर न छोड़ने की बात कही है.

पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे गए

अधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी शवों का पोस्टमार्टम जबेरा अस्पताल में किया गया और फिर शवों को पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया. इस हादसे ने न सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है.

लगातार हो रहे हादसे

गौरतलब है कि इस हादसे से एक दिन पहले ही, सोमवार को भी मध्य प्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से एक हादसे में जबलपुर-रायसेन रोड पर शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर मौत हो गई थी.

calender
22 April 2025, 05:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag