उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन के निकट गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक 3 लोगों की मौत की खबर बताई जा रही है. गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों कौ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने घायलों को तुंरत अस्पताल में पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिए है, इसके साथ ही घायलों को स्वस्थ होने की कामना की है. फिलहाल मौके पर गोंडा जिला प्रशासन और गोरखपुर रेल खंड के अधिकारी पहुंच रहे हैं.
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बारे में जानकारी दी गई है. वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है.
पूर्वोत्तर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया
इस हादसे के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.कमर्शियल कंट्रोल : 9957555984, फुर्केटिंग (FKG): 9957555966, मरियानी (MXN): 6001882410, सिमलगुरी (SLGR): 8789543798, तिनसुकिया (NTSK): 9957555959, डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960, एलजेएन-8957409292, जीडी- 8957400965.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त के ट्वीट के मुताबिक डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हादसा पर लखनऊ और बलरामपुर से एनडीआरएफ की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई. ट्रेन हादसे में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गईं और मौके पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से एसडीआरएफ टीमें भेजी गईं.
First Updated : Thursday, 18 July 2024