समस्तीपुर जिले में एक हैरान करने वाली घटना हुई, जिसने एक बार फिर से ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ कहावत को सच साबित किया. समस्तीपुर जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिर पड़ा. आश्चर्य की बात यह रही कि ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने के बावजूद वह पूरी तरह सुरक्षित बच गया.
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेन पर चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया और वह अचानक रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा. इसके बाद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन वह यात्री सुरक्षित बच गया. फिर कुछ अन्य यात्रियों की मदद से उसे बाहर निकाला गया.
यह चमत्कारी घटना देखने के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई. किसी ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डालते ही वह वायरल हो गया. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया कि वह व्यक्ति कौन था और कहां का रहने वाला था, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि उसे हल्की-फुल्की चोटें आईं और उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया.
इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इस चमत्कारी घटना के बारे में आपस में बात करने लगे. वीडियो में दिखाया गया कि जब वह व्यक्ति प्लेटफार्म से गिरा, तो वह प्लेटफार्म और पटरी के बीच के गैप में फंसकर आराम से लेट गया, जिससे उसकी जान बच गई. अगर वह वहां नहीं फंसता, तो ट्रेन के गुजरने से उसकी जान भी जा सकती थी. इस घटना के बाद समस्तीपुर रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाके में यह घटना चर्चा का मुख्य विषय बन गई है. First Updated : Saturday, 21 December 2024