दिल्ली-चंडीगढ़ लेन टोल प्लाजा पर ट्रक में लगी आग, 15 लोगों ने कूदकर बचाई जान  

टोल प्लाजा पर उपलब्ध अग्नि सुरक्षा उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया.

Truck caught fire: हरियाणा के पानीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 की दिल्ली-चंडीगढ़ लेन पर टोल प्लाजा के पास रात करीब 8:45 बजे एक चलते ट्रक में आग लग गई. इसी बीच ट्रक में रखे सीएनजी टैंक में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए. घटना के समय ट्रक में पांच परिवारों के 15 लोग सवार थे. सबी लोगों ने किसी तरह से ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन ट्रक पूरी तरह से जल गई.

राजमार्ग पर अराजकता

ट्रक में आग और विस्फोट से राजमार्ग पर अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट के कारण ट्रक के टुकड़े दूर-दूर तक उड़ गए. वहां सारा यातायात रुक गया. टोल प्लाजा पर उपलब्ध अग्नि सुरक्षा उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया.

पंजाब से उत्तर प्रदेश जा रहे थे 15 लोग

पुलिस के अनुसार, ट्रक में 15 लोग अपने सामान के साथ पंजाब से उत्तर प्रदेश के शामली जा रहे थे. ये लोग वहां ईंट भट्टे पर काम करते हैं. जब ट्रक पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंचा तो टोल बूथ कर्मचारी ने ट्रक से धुआं निकलता देखा. टोल कर्मचारियों ने ट्रक को तुरन्त बैरिकेड्स के पार ले जाकर किनारे पर रोक दिया. उसमें सवार लोगों को तुरंत नीचे उतार लिया गया. जैसे ही लोग ट्रक से कूदकर बाहर आए, ट्रक में आग लग गई और विस्फोट शुरू हो गए.

calender
24 March 2025, 10:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो