जलगांव में ट्रेन हादसा..अमरावती एक्सप्रेस से सीधे टकराया ट्रक, उड़े परखच्चे

महाराष्ट्र के जलगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमरावती एक्सप्रेस एक अनाज से भरे ट्रक से टकरा गई. हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ. ट्रेन की स्पीड उस वक्त काफी कम थी. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने ट्रेन की स्पीड को कम देखकर पटरियां पार करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक के अत्यधिक लोड के कारण उसकी गति सही समय पर नहीं बढ़ पाई. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

महाराष्ट्र के जलगांव में होली की सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमरावती एक्सप्रेस एक अनाज से भरे ट्रक से टकरा गई. यह हादसा तब हुआ जब एक्सप्रेस ट्रेन जलगांव के बोदवड क्षेत्र से गुजर रही थी और पुराने रेलवे गेट के पास ट्रक ने सीधे ट्रेन के इंजन को टक्कर मार दी. हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

ट्रेन की स्पीड थी कम 

हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ. ट्रेन की स्पीड उस वक्त काफी कम थी. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने ट्रेन की स्पीड को कम देखकर पटरियां पार करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक के अत्यधिक लोड के कारण उसकी गति सही समय पर नहीं बढ़ पाई. जब ट्रेन के पास ट्रक पहुंचा, तो चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. इसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.

इस घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर अनाज से भरे ट्रक को हटाने का काम चल रहा है. दोनों दिशा में ट्रेन यातायात रोक दिया गया है. ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. रेलवे अधिकारी अब ट्रक पर मिले कागजात के माध्यम से ट्रक मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, और ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.

calender
14 March 2025, 11:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो