UP: उन्नाव में बस के अंदर घुसा ट्रक, 7 की गई जान, दो के सिर धड़ से अलग
UP Road Accident: यूपी के उन्नाव से भयानक सड़क हादसा होने की खबर मिल रही है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है.
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज यानी रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर मिल रही है. जहां सड़क पर एक-दूसरे से टकराई बस और ट्रक की टक्कर में कुल 7 लोगों के जान जाने की खबर है. वहीं 25 से अधिक लोग पूरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं. कई तो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक उन्नाव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कई लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल ये पूरा हादसा सफीरपुर कोतवाली थाने क्षेत्र का बताया जा रहा है.
#WATCH | Rishikant Shukla, CO, Safipur says, "Today, near Jamaluddinpur, a truck and bus collided and 6 people died. 20-22 are injured, 9 people were sent to district hospital and the rest of them were sent to a hospital in Kanpur. Investigation is being conducted " https://t.co/ooNOlTMikU pic.twitter.com/MCK2rtwgE1
— ANI (@ANI) April 28, 2024
पुलिस ने हादसे पर दिया बयान
पुलिस ने अभी इस घटना को लेकर बताया कि कुल 6 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 3 लोगों की पहचान कर ली गई है, खबर मिल रही है कि उन्नाव की तरफ से आ रही बस सफीरपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास जैसे ही बस पहुंची इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक बस को चीरते हुए बास के अंदर घुस गई. जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मचने लगा. लोगों को बस से बाहर निकाला गया, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें 7 लोगों के मौत की खबर है. इतना ही नहीं ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. वहीं पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है. इस बड़े हादसे के बाद आस-पास के इलाकों में सनसनी का माहौल है.
वहीं सफीपुर के सीओ ऋषिकांत शुक्ला का कहना है, "आज जमालुद्दीनपुर के पास ट्रक और बस की टक्कर हो गई और 6 लोगों की मौत हो गई. 20-22 लोग घायल हैं, 9 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया और बाकी लोगों को कानपुर के अस्पताल में भेजा गया.'' जांच की जा रही है" जबकि हादसे में मरने वालों के घर का पता निकाला जा रहा है. साथ ही जिला अस्पताल के सारे डॉक्टरों को इस हादसे में घायल यात्रियों को सतर्कता से इलाज करने का आदेश दिया गया है. दरअसल हादसे में कई लोगों के सिर, हाथ- पैर टूट फूट गए हैं. इतना ही नहीं 2 यात्रियों के सिर कटकर अलग हो गए हैं.