कोचिंग पढ़कर लौट रहे 2 छात्रों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौके पर ही मौत

घटना उत्तरप्रदेश के एटा जनपद की है.दोनों छात्र गाँव बावसा से कोचिंग से पढ़कर लौट रहे थे तभी ट्रक ने आगरा रोड के मरगोजिया गाँव के समीप पर दोनों छात्रों को रौंद दिया.दोनों छात्र अलग-अलग साईकिल पर सवार थे.इस घटना मे एक छात्र की मौत मौके पर ही हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल दुसरे छात्र को नजदिकी अस्पताल एटा मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

एटा,यूपी। घटना उत्तरप्रदेश के एटा जनपद की है.दोनों छात्र गाँव बावसा से कोचिंग से पढ़कर लौट रहे थे तभी ट्रक ने आगरा रोड के मरगोजिया गाँव के समीप  दोनों को रौंद दिया.दोनों छात्र अलग-अलग साईकिल पर सवार थे.इस घटना मे एक छात्र की मौत मौके पर ही हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल दुसरे छात्र को नजदिकी अस्पताल एटा मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

छात्र की पहचान श्रीकांत,पुत्र मेघसिंह और अवनीश,पुत्र उमाशंकर के रुप मे हुई है.घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों छात्र गाँव सावंतखेड़ा थाना अवागढ के रहने वाले हैं.इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.हालांकि उक्त वाहन की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है,वाहन की तलाश जारी है.

calender
09 June 2022, 03:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो