Actor Vijay: मशहूर साउथ एक्टर विजय की पार्टी, तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके), ने रविवार को अपनी कार्यकारी परिषद की बैठक में केंद्र के 'एक राष्ट्र एक चुनाव' प्रस्ताव का विरोध किया. इसके साथ ही, पार्टी ने तमिलनाडु से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को वापस लेने की मांग भी की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में, टीवीके ने राज्य में जाति सर्वेक्षण न कराने के लिए डीएमके सरकार की निंदा की और इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की नेतृत्व वाली डीएमके पर भी आरोप लगाया कि उनका चुनावी वादा 'झूठ से भरा' था.
फरवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत करने के आठ महीने बाद, तमिल अभिनेता विजय ने 27 अक्टूबर को तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में अपनी पहली राजनीतिक रैली आयोजित की. इस रैली में उन्होंने अपनी पार्टी के विचारों और लक्ष्यों की घोषणा की.
विजय ने बताया कि उनकी पार्टी समानता, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, तमिल को अदालतों में प्रशासनिक भाषा के रूप में बढ़ावा देना, और राज्यपाल के पद को हटाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का दृष्टिकोण द्रविड़वाद और तमिल राष्ट्रवाद से प्रेरित है, जिसे उन्होंने 'हमारी धरती की दो आंखें' बताया.
टीवीके की पहचान को सीमित रखने के बजाय, विजय ने न्याय, एकता, और सामाजिक विकास पर जोर दिया. उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी 2026 के विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में भाग लेगी. First Updated : Sunday, 03 November 2024