दिल्ली के दो छोकरे UBER को लगा रहे थे चूना, हर दिन ठग रहे थे 40-50 हजार, हुए गिरफ्तार
इन ठगों ने महीने भर में कंपनी को कम से कम 10 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया था. गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली के सुंदर नगरी और भजनपुरा इलाकों के निवासी हैं.

हाल ही में, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक 1 में दो ठगों के धोखाधड़ी के एक मामले का खुलासा हुआ. ये ठग उबर कंपनी को टैक्सी बुकिंग के नाम पर लाखों का चूना लगा रहे थे. इन ठगों ने ऐसी चालें चलनी शुरू की थीं कि कंपनी को हर दिन 40-50 हजार रुपए का नुकसान हो रहा था.
दोनों ठग घरबरा अंडरपास से गिरफ्तार
इन दोनों ठगों को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सेक्टर ईकोटेक 1 के पास स्थित घरबरा अंडरपास से गिरफ्तार किया. यह दोनों नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के निवासी हैं और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उबर कंपनी में ड्राइवर की आईडी बनवाकर धोखाधड़ी कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद यह जानकारी सामने आई कि ये लोग किसी संगठित गिरोह का हिस्सा थे और इनके जैसे कई अन्य लोग भी इसी तरह की ठगी कर रहे थे.
इन ठगों ने उबर कंपनी में ड्राइवर के रूप में अपनी फर्जी आईडी बनाई और छोटी-छोटी बुकिंग लेकर सवारी की. इसके बाद, कुछ दिनों बाद ही ये लंबी दूरी की बुकिंग लेकर कंपनी से पैसे प्राप्त करते और फिर अपनी आईडी को ब्लॉक कर देते थे. इसके चलते उबर कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था.
एक महीने में 10 लाख रुपये का नुकसान
इन ठगों ने एक महीने में कंपनी को कम से कम 10 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया था. पुलिस ने इनके पास से 21 मोबाइल फोन, 500 फर्जी आधार कार्ड, एक प्रिंटर और एक कार भी जब्त की. पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम जमाल और दूसरे का उमेर है. जमाल 12वीं पास है, जबकि उमेर 10वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है.