अपराधियों के हौसले बढ़ाने का काम कर रहे यूपी के दो लड़के, राहुल-अखिलेश पर बरसे सुधांशु त्रिवेदी

BJP MP Sudhanshu Trivedi: भारतीय के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में जब से दो लड़कों ' के राजनीतिक ताकत में इजाफा हुआ है तब से राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बता दें, कि उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच गठबंधन के बाद दोनों की जोड़ी ‘यूपी के दो लड़कों’ के रूप में  फेमस हुई थी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

BJP MP Sudhanshu Trivedi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि ' दो लड़कों ' के राजनीतिक ताकत में जब से वृद्धि हुई है तब से उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले मजबूत हो गए हैं. उनका ये निशाना राहुल गांधी और अखिलेश के ऊपर था. इस बीच त्रिवेदी ने समाजवादी पार्टी पर अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया और पार्टी से जुड़े दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए पार्टी की आलोचना की, जिन पर बलात्कार और बलात्कार के प्रयास का आरोप है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि यूपी के जो दो लड़के हैं, उनके साथ के जो लोग हैं वह गलती नहीं अपराध कर रहे हैं. जब से इन दो लड़कों की ताकत बढ़ी है तब से अपराधियों की हिम्मत और हिमाकत भी उसी अनुपात में बढ़ती हुई नजर आ रही है.  

विधानसभा चुनाव में फेमस हुई दो लड़कों की जोड़ी 

उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच गठबंधन के बाद दोनों की जोड़ी ‘यूपी के दो लड़कों’ के रूप में  फेमस हुई थी. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में राज्य  में सपा और कांग्रेस गठबंधन ने भाजपा नीत एनडीए के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था।

भाजपा सांसद ने लगाए ये आरोप 

इस बीच त्रिवेदी आरोप लगाया कि  सपा न केवल अपराधियों को "कवर फायर" प्रदान कर रही है, बल्कि विपक्षी इंडिया गठबंधन के सदस्य भी अपने गठबंधन सहयोगियों के आपराधिक तत्वों को बचाने में एक-दूसरे की सहायता कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि अपराधियों का समर्थन करना समाजवादी पार्टी के डीएनए में है. उन्होंने एक मामले में आरोपियों का दोष साबित करने के लिए डीएनए परीक्षण की सपा की मांग पर तंज कसते हुए कहा कि अपराधियों के साथ खड़े होना यादव की पार्टी के ‘डीएनए’ में है. 

ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना 

भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनके उस बयान के लिए भी हमला किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर स्थानीय पुलिस ने रविवार तक मामले को नहीं सुलझाया तो वह कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले को सीबीआई को सौंप देंगी. 

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या देरी का उद्देश्य मामले में हेरफेर करना था और उन्होंने जांच को तत्काल सीबीआई को सौंपने की मांग की. इन अपराधों पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा की 'चुप्पी' पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल ऐसे आपराधिक मामलों में पर्दा डालने का काम कर रहे हैं. 

calender
13 August 2024, 05:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो