झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की टक्कर, दो लोको पायलट समेत तीन की मौत
झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार को एक बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हुआ. इस हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के पास फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई. शुरूआती जानकारी के अनुसार, खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी, तभी लालमटिया से आ रही कोयले से लदी थ्रू-पास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी.

झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार को एक बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हुआ. इस हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, साहिबगंज जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी एक खाली मालगाड़ी से टकरा गई. इस दुर्घटना में कम से कम पांच रेलवे कर्मचारी और एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना के बाद प्रशासन ने भी स्थिति का जायजा लेने और जांच शुरू करने के लिए एक टीम मौके पर भेज दी है.
दुर्घटना कहां घटी?
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के पास फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई. शुरूआती जानकारी के अनुसार, खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी, तभी लालमटिया से आ रही कोयले से लदी थ्रू-पास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई.
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि दोनों मालगाड़ियां और जिस ट्रैक पर दुर्घटना हुई, वह एनटीपीसी के स्वामित्व में है और मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल उसके बिजली प्लांट्स में कोयला पहुंचाने के लिए किया जाता है. साहेबगंज के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी किशोर तिर्की ने बताया कि दोनों मालगाड़ियों के चालक आमने-सामने की टक्कर में मारे गए.
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने कहा कि मालगाड़ी और ट्रैक दोनों ही एनटीपीसी के हैं. इसका इंडियन रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है. जिस लाइन पर यह हादसा हुआ, वह बिहार के भागलपुर जिले में एनटीपीसी के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का पावर प्लांट से जोड़ती है.
ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस डिरेल
इससे पहले ओडिशा के कटक के नेरगुंडी में कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार निवासी 22 वर्षीय सुवनकर रॉय के रूप में हुई. बताया गया कि पटरी से उतरने के बाद युवक ट्रेन से कूद गया और उसकी मौत हो गई