आंध्र के अल्लूरी जिले में बस के 100 फीट गहरी घाटी में गिरने से दो की मौत, कई घायल
Bus Accident: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामा राजू जिले में रविवार 20 अगस्त को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें अभी खबर आई है कि RTC बस खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई...
Bus Accident: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामा राजू जिले में रविवार 20 अगस्त को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें अभी खबर आई है कि RTC बस खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं 30 अधिक लोग घायल हो गए है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह दुर्घटना विशाखापट्टनम के बंदरगांह शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूर पडेरू घाट रोड व्यपॉइंट के पास हुई है.
यहां पर आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (RTC) की बस 100 फीट की घाटी में गिर गई, जिसमें करीब 45 यात्री सवार थे, बस पडेरू से चोडावाराम जा रही थी. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली वह मौके पर रेस्कूयू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई.
रिपोर्ट के अनुसार, घयलों में दस को गंभीर चोटें आईं है, जिनमें एक ही परिवार के आठ लोग शामिल है, पुलिस ने घायलों को नरसीपट्टनम के एक अस्पतामल और विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया है.