महाकुंभ में लोगों पर ठंड का वार, दों की मौत, 3 हजार से ज्यादा लोग पड़ गए बीमार

महाकुंभ में ठंड की वजह से लोग परेशान है. स्नान के बाद अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. महाकुंभ के दौरान इस प्रकार की घटनाओं से प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है. महाकुंभ में लाखों लोग श्रद्धा के साथ शामिल हो रहे हैं. हालांकि, इस महाकुंभ के दौरान ठंड ने भी अपना प्रचंड असर दिखाया है. महाकुंभ में स्नान के बाद 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3000 से अधिक लोग बीमार पड़ गए.  

महाराष्ट्र के शोलापुर के पूर्व मेयर महेश कोठे (62 वर्ष) की मृत्यु हो गई. वह अपने दोस्तों के साथ संगम स्नान के लिए प्रयागराज आए थे. उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें सुबह 8:30 बजे उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

सुदर्शन सिंह पंवार की मौत 

इसी तरह, राजस्थान के कोटा जिले से सुदर्शन सिंह पंवार नामक व्यक्ति की भी मौत हो गई. वह भी महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे, लेकिन स्नान के बाद उनकी तबियत खराब हो गई. उन्हें उनके मित्र झूंसी के उप केंद्रीय अस्पताल ले गए, जहां कार्डियक अरेस्ट के बाद उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा. 

calender
14 January 2025, 08:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो