Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के 7 आरोपियों को NIA ने कोर्ट में किया पेश

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मामले में सभी सात आरोपियों को जयपुर के NIA कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने कन्हैयालाल हत्याकांड के 7 में से 3 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौप दिया है। वहीं 4 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए है।

calender

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मामले में सभी सात आरोपियों को जयपुर के NIA कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने कन्हैयालाल हत्याकांड के 7 में से 3 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। वहीं 4 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए है।

बता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद सहित मोहसीन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसीन, वसीम और फरहाद मोहम्मद को गिरफ्तार किया जा चुका है और इन सभी को मंगलवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया।

दरअसल, कन्हैयालाल की बर्बर हत्या 28 जून को उदयपुर में की गई थी। वह पेशे से दर्जी थे और दो मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने उनकी दुकान में घुस गए ।इसके बाद धारदार हथियार से कन्हैया पर हमला कर दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने 7 गिरफ्तारियां की है।

First Updated : Tuesday, 12 July 2022