ख़तरे में उद्धव सरकार!
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव नतीजों के बाद उद्धव सरकार की टेंशन बढ़ गई है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नाराज हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अपने समर्थक करीब 25 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गुजरात चले गए हैं।
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव नतीजों के बाद उद्धव सरकार की टेंशन बढ़ गई है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नाराज हो गए हैं। बताया जा रहा है कि अपने समर्थक करीब 25 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गुजरात चले गए हैं। विधान परिषद चुनाव में सोमवार को क्रॉस वोटिंग हुई थी. कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे से शिवसेना का संपर्क नहीं हो पा रहा है। कहा जा रहा है कि वे करीब 25 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में हैं।
हालांकि इसे लेकर अभी कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। शिंदे लगातार ठाकरे परिवार से नाराज चल रहे थे। दूसरी तरफ विधान परिषद चुनाव के नतीजों के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। इधर एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। बताया जा रहा है कि शिवसेना की तरफ से लगातार उपेक्षा का शिकार होने के कारण एकनाथ शिंदे नाराज थे। इसी के कारण वे सोमवार शाम से ही सीएम उद्धव ठाकरे का फोन नहीं उठा रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि सभी विधायक प्रेस वार्ता कर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। खबर ये भी है कि इन विधायकों को सूरत लाने में बीजेपी के दो बड़े नेताओं की बड़ी भूमिका है।
शिवसेना के 15 विधायक सूरत में हैं। शिवसेना के ये विधायक अगर बागी हुए तो उद्धव सरकार पर संकट आ सकता है। क्रॉस वोटिंग के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि शिवसेना में एकनाथ शिंदे के साथ कई विधायक नाराज़ हैं। जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के साथ पालघर के विधायक श्रीनिवास वनगा, अलिबाग के विधायक महेंद्र दलवी, भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे भी हैं। महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में अघाड़ी गठबंधन में हार से नाराजगी केवल शिवसेना खेमे में नहीं है कहा जा रहा है कि बालासाहेब थोराट विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच, बीजेपी पूरे मामले को लेकर एक्शन में आ गई है।
बीजेपी अध्य़क्ष जेपी नड्डा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं तो उधर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी नई दिल्ली पहुंच गए हैं। बीजपी नेता किरीट सौमैया ने बड़ा दावा करते हुए कहा, उद्धव ठाकरे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम, शिवसेना को 52 वोट मिले. 12 विधायक का विद्रोह। उद्धव ठाकरे की माफिया सरकार का काउंट डाउन शुरू हो गया है।
महाराष्ट्र में उठे सियासी बवंडर के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कोई भूकंप नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले भी कोशिश कर चुकी है, लेकिन इस बार भी सफल नहीं होगी. महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर नहीं होने देंगे. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता है कि महाराष्ट्र सरकार को कुछ होगा। इसके साथ ही, राउत ने कहा कि सभी विधायक जल्द वापस लौटेंगे।