'चक्रव्यूह' में फंसी उद्धव सरकार!

महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी है। गुरुवार को दिनभर हुई बड़ी हलचलों के बाद भी इसका कोई हल नहीं निकल सका। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार चारों तरफ से घिर चुकी है और कभी भी उनके हाथ से सत्ता की चाबी जा सकती है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी है। गुरुवार को दिनभर हुई बड़ी हलचलों के बाद भी इसका कोई हल नहीं निकल सका। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार चारों तरफ से घिर चुकी है और कभी भी उनके हाथ से सत्ता की चाबी जा सकती है। पार्टी के तमाम विधायकों की बगावत के बीच अब शिवसेना नेता संजय राउत फिर सामने आए हैं। राउत ने कहा है कि पार्टी के 12 विधायकों ने बगावत की है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है। शिवसेना ने डिप्टी स्पीकर को 12 बागी विधायकों को निलंबित करने के लिए चिट्ठी लिखी तो इस पर एकनाथ शिंदे ने ट्वीट से उन्हें जवाब दिया है।

शिंदे ने ट्वीट में लिखा कि आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी देकर आप हमें डरा नहीं सकते क्योंकि हम आदरणीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली शिवसेना और शिव सैनिक हैं। संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है उसके पीछे बीजेपी का हाथ है। अब ये लड़ाई कानूनी तौर पर लड़ी जाएगी। संख्या बल कागज पर ज्यादा हो सकता है। सरकार कब बनेगी, बनेगी भी या नहीं पता नहीं। आंकड़ा कभी स्थिर नहीं रहता। उन्होंने कहा कि शिवसेना एक महासागर है। शरद पवार का बीजेपी क्यों अपमान कर रही है। पवार का अपमान महाराष्ट्र बर्दाश्त नहीं करेगा।

शरद पवार को धमकियां दी जा रही हैं। केंद्र सरकार के एक मंत्री शरद पवार को धमकी दे रहे हैं। पवार पर ऐसी भाषा हमें मंजूर नहीं है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के बयान पर संजय राउत ने एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी सरकार बचाने की कोशिश की तो शरद पवार इनको घर नहीं जाने देंगे। रास्ते में रोकेंगे। ऐसी धमकी बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री देते हैं। यह भाजपा की अधिकृत भूमिका है, सरकार टिकेगी या जाएगी... लेकिन शरद पवार को लेकर इस तरह की भाषा महाराष्ट्र को स्वीकार्य नहीं। बता दें कि महाराष्‍ट्र में राजनीत‍िक अस्‍थ‍िरता का दौर जारी है।

सीएम उद्धव ठाकरे की मुश्‍किलें कम होने का नाम ले रहीं। अब तो जो विधायक उनके साथ थे, वे भी संपर्क से बाहर हो गये हैं। ऐसे में एकनाथ श‍िंदे गुट में विधायकों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। अब कुर्ला नेहरूनगर से विधायक मंगेश कुडालकर, दादर माह‍िम से सदा सरवनकर, चांदिवाली से दिलीप लांडे और सावंतवाड़ी से दीपक केसरकर और रामटेक विधानसभा क्षेत्र से विधायक आशीष जायसवाल संपर्क से बाहर हो गये हैं। जबकि विधायक भास्‍कर जाधव का फोन नंबर बंद आ रहा है। सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे के खेमे में अब तक 48 विधायक पहुंच चुके हैं

calender
24 June 2022, 07:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो