बागी विधायकों को उद्धव का अल्टीमेटम

महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस मचे सियासी बवाल के बीच अब शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को अल्टीमेटम दे दिया है। ठाकरे की तरफ से बागी विधायकों को 24 घंटे का वक्त दिया गया है।

महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस मचे सियासी बवाल के बीच अब शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को अल्टीमेटम दे दिया है। ठाकरे की तरफ से बागी विधायकों को 24 घंटे का वक्त दिया गया है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि उद्धव ठाकरे ने अपने करीबी वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत में साफ तौर पर कहा था कि बागी विधायकों के पास 24 घंटे का वक्त है अगर वह वापस आते हैं तो ठीक वरना उनसे आगे किसी तरह की कोई बात नहीं होगी।

गुरुवार को हुई वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत में उद्धव ठाकरे ने ये साफ किया कि अगर तय समय में बागी वापस नहीं आते हैं तो इसके बाद ये लड़ाई आर-पार की होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम हार मानने वाले नहीं हैं। उन्होंने सभी शाखा प्रमुखों को अपने-अपने इलाके में बैठक करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे ये साफ कर चुके हैं कि अगर पार्टी नेता चाहें तो वो इस्तीफा दे सकते हैं और पार्टी का पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए नेताओं को उनके सामने आकर ये बात कहनी होगी।

इस सियासी संकट के बीच अब शिवसेना ने एक अहम बैठक बुलाई है। शिवसेना मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में खुद उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस बैठक के बाद शिवसेना की तरफ से बागियों को एक बार फिर बड़ा संदेश दिया जा सकता है। बता दें कि बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के तमाम विधायक जा रहे हैं. सभी बागी गुवाहाटी में एक होटल में मौजूद हैं। शिंदे का दावा है कि उनके साथ 50 से ज्यादा विधायक हैं।

जिसमें करीब 40 विधायक शिवसेना से हैं. साथ ही 12 निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं. शिंदे के दावे के बाद सरकार गिरना तो लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन शिवसेना के वजूद पर ही सवाल खड़ा हो गया है. शिंदे ये भी दावा कर रहे हैं कि पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. ऐसे में इस मुसीबत से उद्धव ठाकरे कैसे पार पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा। उधर महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच विधानसभा डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना विधायक अजय चौधरी को राज्य विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस संबंध में डिप्टी स्पीकर कार्यालय की ओर से शिवसेना कार्यालय को पत्र भेजा गया है।

calender
24 June 2022, 08:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो