Sanatana Dharma: सनातन धर्म पर उदयनिधि को मिला कमल हासन का साथ, कहा- छोटे बच्चे को निशाना बनाया जा रहा...

कमल हासन ने कहा कि सनातन धर्म पर टिप्पणी पहली बार नहीं की जा रही है, उदयनिधि के दादा और द्रमुक के दिवंगत नेता एम करुणानिधि द्रविड़ आंदोलन के दौरान ऐसी कई टिप्पणियां की हैं.

Sachin
Sachin

Sanatana Dharma Controversy: मक्कल नीधि मैय्यम (MNM) के सुप्रीमो कमल हासन ने शुक्रवार को उदयनिधि स्टालिन के पक्ष में बोलते हुए दिखे. उन्होंने कहा कि युवा कल्याण मंत्री को सनातन टिप्पणी पर घेरा जा रहा है. कोयंबटूर में एक पार्टी कार्यक्रम में बोलते हुए कमल हासन ने  बीजेपी या अन्य संगठन का नाम लिए बगैर कहा कि एक छोटे बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है. क्योंकि उसने सनातन धर्म पर टिप्पणी कर दी. 

सनातन पर पहली बार नहीं हुई टिप्पणी: कमल हासन 

कमल हासन ने कहा कि सनातन धर्म पर टिप्पणी पहली बार नहीं की जा रही है, उदयनिधि के दादा और द्रमुक के दिवंगत नेता एम करुणानिधि द्रविड़ आंदोलन के दौरान ऐसी कई टिप्पणियां की हैं. आंदोलन के दौरान सनातन में सुधार करने के लिए तमाम तरह के संवाद-विवाद देखने को मिलते हैं. यह वैचारिक लड़ाई है, जिसको विचार के क्षेत्र में ही चर्चा करनी चाहिए. 

पेरियार के कारण ही सनातन की परिभाषा लोग समझ सके 

अभिनेता ने आगे कहा, सुधारवादी नेता पेरियार ईवी रामास्वामी की नाराजगी की सीमा को उनके जीवन से समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि खुद उनके जैसे लोग भी पेरियार के कारण ही सनातन की परिभाषा समझ सके. पेरियार एक मंदिर के प्रशासक भी रहे थे और काशी में रहने के दौरान मंदिरों में पूजा भी की थी. लेकिन उन्होंने वो सब छोड़ दिया और अपना संपूर्ण जीवन सुधारवाद, सेवा भाव में लगा दिया. 

कोई पार्टी दावा नहीं कर सकती पेरियार सिर्फ उनके हैं

कमल हासन ने आगे कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक कभी यह दावा नहीं कर सकती है कि पेरियार सिर्फ उनके हैं, न ही कोई अन्य पार्टी कह सकती है कि पेरियार सिर्फ उनके ही आदर्श हैं. बल्कि पूरे तमिलनाडु के लोगों को गर्व करना चाहिए कि वह हमारे महान नेता हैं. उन्होंने कहा कि वह उन लोगों में से एक हैं जो पेरियार का सम्मान करते हैं. 

calender
23 September 2023, 07:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो