Udhayanidhi Stalin: उदयनिधि ने सनातन धर्म पर फिर उगला जहर, बोले- छुआछूत को लेकर उठाया सवाल
Udhayanidhi Stalin: सनातन धर्म के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करने के आदी को चुके द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन एक बार फिर से सनातन धर्म की मिटाने की बातें की हैं
Sanatan Dharma: सनातन धर्म के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करने के आदी को चुके द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन एक बार फिर से सनातन धर्म की मिटाने की बातें की हैं, उन्होंने कहा कि, सनातन के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि सनातन के खात्मे से अस्पृश्यता भी खत्म हो जाएगी.
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने आज मदुरै में एक कार्यक्रम में कहा कि, नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया. उन्होंने (भाजपा) उद्घाटन के लिए तमिलनाडु से अधिनमों को बुलाया, लेकिन भारत के राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया क्योंकि वह एक विधवा हैं और आदिवासी समुदाय से हैं. क्या यही सनातन धर्म है? हम इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे.
The new Parliament building was inaugurated. They (BJP) got the Adheenams from Tamil Nadu for the inauguration, but the President of India was not invited because she is a widow and is from tribal community. Is this Sanatan Dharma? We will continue to raise our voice against it:… pic.twitter.com/I3C2o3mFJd
— ANI (@ANI) September 20, 2023
पहले भी दे चुके विवादित टिप्पाणी
पहले भी सनातन निर्मूलन सम्मेलन में उदयनिधि ने कहा था कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस जैसी बीमारियों जैसा है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता इसे नष्ट करना होता है.