उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा की टीम ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन!

आज आईं. टी.आई. यमुना नगर क्षेत्र के व्यापारीगण शाप इन्सपेक्टर व ज्वाइंट कमिश्नर की कार्य शैली से त्रस्त होकर एस.डी. एम. से मिले। उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने प्रशासन को बताया कि पिछले कुछ दिनों से आई. टी. आई. रोड के निर्दोष दुकानदारों को बिना किसी सरकारी अधिसूचना के क्रिमिनल कोर्ट से सम्मन भिजवा दिये।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रिपोर्टर- राजीव मेहता (यमुना नगर) 

आज आईं. टी.आई. यमुना नगर क्षेत्र के व्यापारीगण शाप इन्सपेक्टर व ज्वाइंट कमिश्नर की कार्य शैली से त्रस्त होकर एस.डी. एम. से मिले। उद्योग व्यापार मंडल  हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने प्रशासन को बताया कि पिछले कुछ दिनों से आई. टी. आई. रोड के निर्दोष दुकानदारों को बिना किसी सरकारी अधिसूचना के  क्रिमिनल कोर्ट से  सम्मन भिजवा दिये। 

कोरोना काल में हरियाणा सरकार ने हरियाणा व पंजाब शाप एक्ट समाप्त कर दिया था। परन्तु पिछले कुछ दिनों से केवल यमुना नगर में छोटे-छोटे दुकानदारों को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान करने हेतु प्रशासन के अधिकारी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर व्यापारी वर्ग को कौडे मारने की भांति सजा दे रहा है।

व्यापारी वर्ग का कसूर केवल इतना बताया जा रहा है कि उनहोंने अपना शाप एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं करवाया। जो पहले सब के लिए आन लाईन हुआ करते थे। आज केवल सी. एस.सी. सेन्टरो को  सौंप दिये गये हैं जोकि आज लूट केन्द्र बने हुए हैं । मंडल के कार्यकरी अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा सरकार ने जो सम्मन वयापारी भाईयों को प्रताड़ित करने के लिए  भेजे हैं उसे तुरंत प्रभाव से रद्द कर सरकार उदारवादी आर्थिक सुधारों की तरफ ध्यान दे। महिला प्रभारी सुमन बाल्मीकि ने कहा कि  यदि ये व्यापारी भाईयों सडकों पर उतर आये तो मौजूदा हाशिये पर आई हुई सरकार अगले चुनावों में वोट मांगना तो दूर जनता को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी  ।

इस अवसर पर नीरज अरोड़ा, तिलक अरोड़ा, हरजीत भाटिया, लखन, पप्पू, राकेश, परवीन, प्रिसं, साहिल, शौकीन,  वसीम , गफ्फार, जिला सचिव विपिन गुप्ता, आशीष जैन व संदीप गांधी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

calender
09 September 2022, 05:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो