'विक्रम विश्वविद्यालय' का बदलेगा नाम, CM मोहन यादव ने नए नाम का किया एलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में मौजूद विक्रम यूनिवर्सिटी का नाम बदलने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि अब इस विश्वविद्यालय को 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' के नाम से जाना जाएगा. 29वें दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल के साथ सीएम भी मौजूद रहे.

Ujjain News: उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदला जाएगा, यह घोषणा रविवार को हुए 29वें दीक्षांत समारोह के दौरान की गई. इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को डी.लिट (डॉक्टर ऑफ लेटर्स) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. इस विशेष अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन से हुई.

समारोह के दौरान विश्वविद्यालय ने 70 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के इतिहास में एक अहम दिन था, खासकर जब डॉ. मोहन यादव को पहली बार विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा यह उच्च सम्मान दिया गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समारोह में अपने संबोधन में विक्रम विश्वविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास का उल्लेख करते हुए यह भी घोषणा की कि विश्वविद्यालय का नाम अब 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कदम विश्वविद्यालय को एक नई और भव्य पहचान देने के लिए उठाया गया है. 

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने बताया ऐतिहासिक

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने इस अवसर पर कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षा और शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. उन्हें गर्व है कि आज इस विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री को यह सम्मान दिया है. यह दिन ऐतिहासिक रूप से याद रखा जाएगा. 

मुख्यमंत्री की इस घोषणा को छात्रों और शिक्षकों ने उत्साह के साथ स्वागत किया और इसे शिक्षा जगत में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम माना. विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलने की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा दिखाने के रूप में देखी जा रही है. 

इस अवसर पर कुछ दिलचस्प उदाहरण भी सामने आए, जैसे एक छात्रा ने श्रृंगार प्रसाधन पर पीएचडी की, जबकि विक्रम विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति पर विभिन्न राज्यों के कुलपतियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. 

विक्रम यूनिवर्सिटी का नया नाम

समारोह के अंत में यह स्पष्ट हुआ कि विक्रम विश्वविद्यालय, अब सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा, जो न केवल शिक्षा बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी एक अहम भूमिका निभाएगा.

calender
30 March 2025, 05:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो