उमेश पाल हत्याकांड: जो भी दोषी होगा उसे सरकार सजा देगी- बृजेश पाठक
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की जांच लगातार जारी है। इस जांच में पुलिस टीम को आंशका है कि शूटआउट को अंजाम देने वाले शूटरो को छिपने और भागने में माफिया डॉन अतीक अहमद के साथ- साथ मुख्तार अंसारी का नेटवर्क भी सहायता कर रहा है। इस मामलें में बुलडोजर का एक्शन जारी है।
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की जांच लगातार जारी है। इस जांच में पुलिस टीम को आंशका है कि शूटआउट को अंजाम देने वाले शूटरो को छिपने और भागने में माफिया डॉन अतीक अहमद के साथ- साथ मुख्तार अंसारी का नेटवर्क भी सहायता कर रहा है। इस मामलें में बुलडोजर का एक्शन जारी है।
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे है। इस हत्याकांड पर पुलिस लगातार जांच पे जांच कर रही है। दूसरी और प्रशासन ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों और अतीक के करीबियों के घर बुलडोजर की कार्रवाई करने में जुट गई है। इस दौरान उमेश हत्याकांड को लेकर एक और मामले का खुलासा हुआ है।
जिसमें बताया जा रहा है कि धूमनगंज में करोड़ो की जमीन के एवज में उमेश पाल से एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई थी। आपको बता दें कि रंगदारी किसी और ने नहीं बल्कि अतीक अहमद के गुर्गों ने मांगी थी। प्रयागराज में मर्डर करने के बाद हत्यारों ने यूपी में ही ली थी पनाह।
इस मामले में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने बयान दिया है कि मामले को लेकर लगातार जांच चल रही है और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, जो भी दोषी होगा, उसे सरकार सजा देगी।
Lucknow, UP | An investigation is regularly going on regarding the matter and those who are involved will not be spared. Whosoever is guilty will be punished by the authorities: Brajesh Pathak, UP Deputy CM on Prayagraj Umesh Pal murder case pic.twitter.com/hhQ38Tp64M
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 5, 2023