उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर, पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान हुआ ढेर
उमेश पाल और उसके दोनों सरकारी गनर की दिनदहाड़े हत्या के मामलें में उत्तर प्रदेश में प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार की सुबह विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी का एनकाउंटर कर दिया गया
उमेश पाल और उसके दोनों सरकारी गनर की दिनदहाड़े हत्या के मामलें में उत्तर प्रदेश में प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार की सुबह विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी का एनकाउंटर कर दिया गया है। उस्मान के एनकाउंटर पर देवरिया के भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा कि. 'कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर'
कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर pic.twitter.com/kSaS5KJ8za
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) March 6, 2023
प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 5 बदमाशों को शिनाख्त कर ली थी लेकिन पहले गोली चलाने वाले विजय उर्फ उस्मान को पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस ने फिर अपने मुखबिरों को सक्रिय किया। रविवार यानी कल पुलिस के पास एक कॉल आई और उसने उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाले विजय उर्फ उस्मान के बारें में जानकारी दी।
प्रशासन नें इस हत्याकांड में मारे गए आरोपियों के खिलाफ 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में एक हत्यारा अरबाज पहले ही ढेर हो चुका है और आज यानी सोमवार के दिन दूसरा हत्यारा भी ढेर हो चुका है। इस एनआउंटर में मारे गए विजय उर्फ उस्मान में लोगों का कहना है कि योगी ने कहा था कि इन माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।
उस्मान एनकाउंटर में केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस टीम को दी बधाई
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी विजय उर्फ उस्मान को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया इस उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि' मैं इस सफलता के लिए पुलिस टीम को बधाई देना चाहता हूं। ऐसे अपराधियों ने उमेश पाल और बाद में 2 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी। आज हुई मुठभेड़ में दूसरा हत्यारा मारा गया। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि "मैं यूपी के लोगों को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अगर अपराधी भूमिगत हो जाते हैं और राज्य या देश से भाग जाते हैं, तो भी उन्हें यूपी पुलिस द्वारा पकड़ा जाएगा और दंडित किया जाएगा। बाकी अपराधियों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'
ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश पुलिस स्पष्ट कर देना चाहती है इस हत्याकांड में जो भी व्यक्ति शामिल रहा है उन पर कार्रवाई होगी। उमेश पाल राजीव पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह थे और लगातार गवाही दे रहे थे इसी कारण से उनकी हत्या की घटना हुई है। उस्मान पर 50,000 का इनाम था, चैनलों में प्रसारित वीडियो में इसे गोली मारते हुए देखा गया था। आगे की प्रक्रिया की जा रही है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा इसमें शामिल लोगों के घरों में ध्वस्तिकरण की प्रक्रिया की गई है। उमेश पाल हत्याकांड मामले को लेकर आज सुबह प्रयागराज पुलिस को एक सफलता मिली जब इस शूटआउट में शामिल उस्मान एक मुठभेड़ में घायल हुआ। उस्मान को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हुई। इस दौरान हमारे एक आरक्षी घायल हुए हैं।