मध्य प्रदेश में तलाक के मामले में अनोखी मांग: पति ने मांगा 10 लाख मुआवजा

ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने अपनी पत्नी से तलाक मांगे जाने पर 10 लाख रुपये मुआवजा मांगा. युवक का कहना था कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है, लेकिन पत्नी किसी दूसरे आदमी के साथ संबंध खत्म करना चाहती है. लगातार धमकियों से तंग आकर पति ने अब अपने भावनात्मक दर्द की भरपाई के लिए पैसे की मांग की है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान दिल टूटने का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी द्वारा तलाक मांगे जाने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा मांगा. युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है, लेकिन वह किसी दूसरे आदमी के साथ संबंध खत्म करना चाहती है. लगातार धमकियों से तंग आकर पति ने अब अपने भावनात्मक दर्द की भरपाई के लिए पैसे की मांग की है!

पीड़ित व्यक्ति सुल्तान खान निवासी इस्लामपुरा थाना बहोड़ापुर, जनसुनवाई में पहुंचा और अधिकारियों को लिखित आवेदन सौंपा. अर्जी में सुल्तान ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है और इसीलिए वह तलाक की मांग कर रही है. युवक का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वह अपने प्रेमी के बहकावे में आ गई है और तलाक चाहती है.

मध्य प्रदेश में तलाक पर मुआवजे की मांग

सुल्तान ने सबसे गंभीर आरोप अपनी पत्नी के प्रेमी पर लगाया है. उसका कहना है कि उसकी पत्नी के प्रेमी ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया तो उसे जान से मार दिया जाएगा. सुल्तान ने यह भी कहा कि उसे लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है.

शादीशुदा जिंदगी बचाने की कोशिश

फिलहाल युवक अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, लेकिन पत्नी की नीयत और प्रेमी की धमकियां चिंताजनक हैं. इस संबंध में बहोड़ापुर क्षेत्र की सीएसपी किरण अहिरवार का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बताया कि युवक द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी कानूनी प्रक्रिया बनेगी उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.

calender
09 April 2025, 03:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag