वाराणसी के कोटेदारों की नायाब पहल, सस्ते राशन के साथ मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोटेदारों को अब राशन के साथ हाईस्पीड वाईपाई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की भुमिका भी निभाएंगे। पीएम वाराणसी योजना के तहत कोटेदार पब्लिक डाटा ऑफिस (पीड़ीओ) के रूप में कार्य करेंगे। पीएम वाराणसी योजना के तहत दोहरा रोजगार मिलेगा। साथ लोगों को सस्ता और तेज इटंरनेट सेवा भी मिलेगी। इस योजना में कोई भी पैन धारन पीडीओ बनकर

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोटेदारों अब राशन के साथ हाईस्पीड वाईफाई इंटरनेट सर्विस की सुविधा भी देंगे। पीएम वाराणसी योजना के तहत कोटेदार पब्लिक डाटा ऑफिस (पीड़ीओ) के रूप में कार्य करेंगे। पीएम वाराणसी योजना के तहत दोहरा रोजगार मिलेगा। साथ लोगों को सस्ता और तेज इटंरनेट सेवा भी मिलेगी। इस योजना में कोई भी पैन धारन पीडीओ बनकर उसका फायदा ले सकता है। भारत सरकार ने इसके लिए पीएम वाणी योजना शुरू की है।

इस व्याापार को जोड़ने के लिए 15 हजार से 25 हजार रूपये निवेश करना होगा। साथ ही पीएम वाणी कंप्लायंस एक्सेस पॉइंट लगाना होगा। जिससे वह 100 से 200 मीटर की परिधि में सेवाएं दे सकेंगे। आपको बता दें कि जिला अधिकारी ने कहा कि पी़डीओ किसी भी इंटरनेट प्रोवाइडर से एक्सेस पॉइंट से कनेक्ट हो सकते है। इस योजना से सस्ते में इंटरनेट मिलने के साथ पीडीओ, पीडीओए, एप प्रोवाइडर तीन तरह से रोजगार का मौका मिल रहा है।

इतना ही नही इसके साथ कोटे की दुकानों पर अब आपको वाई- फाई का फ्री कनेक्सन मिलेगा। दूरसंचार विभाग की योजना के तहत यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस स्कीम में ऱाशन बाटने वाले और जनता दोनों को लाभ होगा। हाई स्पीड इटरनेट कनेक्सन से राशन वितरण में आने वाली परेशानी से राहत मिलेगा व साथ ही कोटेजार 3 से 8 हजार रूपये हर महीने कमा सकता है।

इसे  भी पढ़े..............

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में जानलेवा ठंड , अभी राहत के आसार नहीं

calender
30 December 2022, 02:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो