बंधक बनाकर पीटा, फिर स्कूल से काटा नाम, टिफिन में चिकन बिरयानी लाने पर प्रिंसिपल ने 7 साल के स्टूडेंट को निकाला बाहर

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल ने 7 साल के स्टूडेंट को स्कूल से बाहर निकाल दिया है क्योंकि वो टिफिन में चिकन बिरयानी लेकर आया था. इस घटना का खुलासा तब हुआ है जब सोशल मीडिया पर प्रिंसिपल और बच्चे की मां के बीच तीखी बहस का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रिंसिपल और छात्र की मां के बीच गरमागरम बहस देखने को मिल रहा है.

calender

UP Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक स्कूल प्रिंसिपल ने कक्षा 3 में पढ़ने वाले एक छात्र को स्कूल से बाहर कर दिया है. उसका कसूर ये था कि वो अपने लंच बॉक्स में चिकन बिरयानी लेकर आया था. इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने सात साल के छात्र को स्टोर रूम में बंद भी कर दिया था और पिटाई भी की थी. इस घटना का खुलासा एक वायरल वीडियो के जरिए हुआ है जिसमें  छात्र की मां प्रिंसिपल से बहस करती दिख रही है. आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्र के मुस्लिम बैकग्राउंड से होने के कारण अपमानजनक टिप्पणी की थी. अधिकारी जांच कर रहे हैं. अमरोहा मुस्लिम कमेटी ने प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वायरल वीडियो में प्रिंसिपल को मां से यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'हम ऐसे बच्चों को ऐसी नैतिकता नहीं सिखाना चाहते, जो हमारे मंदिरों को तोड़ देंगे और स्कूल में मांसाहारी भोजन लाएंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि लड़के ने सभी को नॉनवेज खिलाने और 'उनका धर्म परिवर्तन कर उन्हें इस्लाम में लाने' की बात कही थी. प्रिंसिपल ने आरोप लगाया कि छात्र ने स्कूल में नॉनवेज लाने की बात स्वीकार की, जबकि उसकी मां ने इस बात से इनकार कर दिया.

छात्र की मां ने बेटे को बताया निर्दोष

महिला ने प्रिंसिपल के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके बेटे 7 साल का मासूम बच्चा है और वो ऐसी बातें नहीं कर सकता. इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चा यह सब घर पर अपने माता-पिता से सीखता है. प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि छात्र का नाम स्कूल के रजिस्टर से हटा दिया गया है, क्योंकि अन्य छात्रों के अभिभावकों को इससे परेशानी थी. छात्र की मां ने बताया कि उसके बेटे के घर लौटने के बाद उसे पूरे मामले की जानकारी हुई. छात्र ने बताया कि कैसे उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और टिफिन  में नॉनवेज लाने की वजह से दंडित किया गया. महिला ने दूसरे बच्चे पर उसके बेटे को पीटने और उसे अक्सर परेशान करने का आरोप लगाया. इस पर प्रिंसिपल ने कहा कि महिला दूसरे छात्र पर आरोप लगाकर स्कूल को "गुमराह" करने की कोशिश कर रही है.

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन

इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. लोगों को गुस्से में देख अमरोहा के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने कहा कि मामले की जांच का जिम्मा बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को सौंपा गया है. सुधीर कुमार ने कहा कि आरोपों की गहन जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं वायरल वीडियो पर अमरोहा पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईएस) हरकत में आ गए हैं. मामले की जांच और आगे की कार्रवाई के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है.

First Updated : Friday, 06 September 2024