उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक मिनी बस आग का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ये बस मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही थी। वहीं रास्ते में ही मिनी बस में आग लग गई और बस धूं-धूं करके जलने लगी।
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार मजदूरों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। बस में लगी आग काफी भीषण थी लेकिन इसी बीच हर कोई अपनी जान बचाने के लिए बस के बाहर कूदने लगा। बता दें कि इस हादसे में 17 मजदूर बाल-बाल बचे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।
हालांकि बस में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है इसको लेकर दमकल विभाग की टीम और प्रशासन आगे की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन इसको लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई हैं। फिलहाल जलकर खाक हुई बस को उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की कुदरेल चौकी पर खड़ा किया गया हैं। वहीं इस घटना को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। First Updated : Monday, 14 November 2022