UP Board Result 2025: इस दिन जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूपीएमएसपी जल्द ही रिजल्ट जारी करेगा, जिसे आधिकारिक वेबसाइट्स पर ऑनलाइन चेक किया जा सकेगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित की गई यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट अब छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. लाखों छात्र-छात्राओं की निगाहें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकी हैं, जहां सबसे पहले परिणाम अपलोड किए जाएंगे.

हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा, लेकिन यूपीएमएसपी ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. बोर्ड की ओर से फिलहाल रिजल्ट की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है.

कब जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं. इस समय बोर्ड मूल्यांकन कार्य को अंतिम रूप देने और अंक संकलन की प्रक्रिया में जुटा हुआ है. 

यहां देखें यूपी बोर्ड रिजल्ट

रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपने अंकों की जांच कर सकेंगे:

कब हुई थी परीक्षाएं?

इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. कुल 54.37 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 27,32,216 छात्र कक्षा 10वीं और 27,05,017 छात्र कक्षा 12वीं के लिए उपस्थित हुए.

वेबसाइट्स पर बनाए रखें नजर

यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 20 अप्रैल के बाद किसी भी दिन परिणाम घोषित हो सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें ताकि किसी भी अपडेट को मिस न करें.

calender
15 April 2025, 01:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag