UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. दोपहर दो बजे नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा. 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिसके बाद से सभी छात्र अपने नतीजों का इंतेजार कर रहे हैं. बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर जारी किया जाएगा. नतीजे जारी होने के बाद सभी छात्र इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
टॉपर्स की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
टॉपर्स को ईनाम में क्या देगी सरकार? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
➤ सीतापुर के शुभम वर्मा ने 12वीं कक्षा में टॉप किया है. जबकि 10वीं कक्षा में भी सीतापुर की ही प्राची ने टॉप किया है. शुभम और प्राची दोनों ही सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज , महमूदाबाद के छात्र हैं.
➤ 10वीं कक्षा में टॉप करने वाली प्राची ने 600 में से 598 नंबर हासिल किए हैं.
➤ 10वीं कक्षा के 89.55% स्टूडेंट हुए पास हैं. इनमें यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 86.05 प्रतिशत छात्र जबकि 93.40 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं.
➤ वहीं 12वीं में कुल 82.60 फीसद छात्रों ने कामयाबी हासिल की है.
UP Board Result Kaise Check Karen:
उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं या 12वीं का रिजल्ट करने के लिए आपको बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर जोना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको ब्लिंक करता हुआ एक लिंक मिलेगा. यहां आपको अपनी कक्षा का चयन करना होगा. इसके बाद रोल नंबर और कुछ जरूरी चीजें भरनी होगीं. निजी डिटेल भरने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
बिना इंटरनेट के कैसे चैक करें UP Board Result:
हालांकि वेबसाइट पर एक ही समय में ज्यादा यूजर्स जाने की वजह से बोर्ड की वेबसाइट क्रैश भी हो सकता है. ऐसे में आप निराश ना हों. क्योंकि थोड़ी देर बाद वेबसाइट ठीक हो जाती है आप अपने नतीजे चैक कर सकते हैं. इसके अलावा आप बिना इंटरनेट के भी नतीजे चैक कर सकते हैं. बिना इंटरनेट के आपको अपना रिजल्ट देखने के लिए अपने मोबाइल के Inbox में जाना होगा. यानी आपको एक नंबर पर TEXT मैसेज करना होगा. आपको अपने मोबाइल में मैसेज ऐप खोलनी होगी. इसके बाद रोल नंबर के साथ 'UP12' या 'UP10' लिखकर 56263 पर भेजना होगा. इसके बाद बोर्ड की तरफ से आपको आपके मोबाइल एक मैसेज में रिजल्ट भेज दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले साल के मुकाबले यूपी बोर्ड इस लगभग एक हफ्ता पहले रिजल्ट जारी करने जा रहा है. पिछले बोर्ड ने 25 अप्रैल को नतीजों का ऐलान किया था.वहीं साल 2022 में बोर्ड ने 18 जून को नीजों का ऐलान किया था. नीचे देखिए पूरी लिस्ट
साल | किस तारीख को जारी हुआ रिजल्ट |
2024 | 19 अप्रैल |
2023 | 25 अप्रैल |
2022 | 18 जून |
2021 | 31 जुलाई |
2020 | 27 जुलाई |
2019 | 27 अप्रैल |
First Updated : Saturday, 20 April 2024