UP Board Result 2025: क्या 15 अप्रैल को आएगा रिजल्ट? जानिए वायरल लेटर की हकीकत

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस फर्जी मैसेज को पूरी तरह खारिज कर दिया है, जिसमें 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी होने की बात कही गई थी. उन्होंने साफ किया कि रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं हुई है और आधिकारिक घोषणा केवल यूपीएमएसपी की वेबसाइट्स पर ही की जाएगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

UP Board Result 2025: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक फर्जी मैसेज ने यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों की धड़कनें बढ़ा दीं. इस मैसेज में दावा किया गया कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी होगा. लेकिन अब खुद यूपी बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद सिंह ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.

शनिवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में सिंह ने साफ-साफ कहा कि यह दावा पूरी तरह से भ्रामक और झूठा है. उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे केवल यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर भरोसा करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

फर्जी मैसेज पर UP बोर्ड की सख्त प्रतिक्रिया

यूपी बोर्ड सचिव भगवती प्रसाद सिंह ने शनिवार को कहा, "सोशल मीडिया पर जो मैसेज वायरल हो रहा है कि बोर्ड परिणाम 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा, वह पूरी तरह गलत और भ्रामक है." उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से जब भी रिजल्ट घोषित किया जाएगा, वह सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही किया जाएगा.

ये हैं यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स

छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे केवल नीचे दी गई वेबसाइट्स पर ही जाकर रिजल्ट संबंधित जानकारी प्राप्त करें. इसके अलावा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अन्य स्रोत से मिलने वाली जानकारी पर भरोसा न करें.

- www.upmsp.edu.in](http://www.upmsp.edu.in

- www.upmspresults.nic.in](http://www.upmspresults.nic.in

UP बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक

जब आधिकारिक रूप से रिजल्ट घोषित होगा, तब छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: [upmsp.edu.in](http://upmsp.edu.in)  

2. होमपेज पर Class 10 या Class 12 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.  

3. रोल नंबर दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें.  

4. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.  

5. भविष्य के लिए अपना मार्कशीट डाउनलोड करके सुरक्षित रखें.  

आधिकारिक जानकारी पर करें भरोसा

यूपी बोर्ड ने सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह से भ्रमित न हों. हर महत्वपूर्ण जानकारी केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स के माध्यम से ही साझा की जाएगी. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी असत्य जानकारी से सावधान रहें.

calender
13 April 2025, 10:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag