UP By Election 2024: BJP प्रत्याशी ने पहनी जालीदार टोपी और इस्लामिक गमछा, भाईजान वाले लुक पर सियासत तेज

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के भाईजान लुक ने खलबली मचा दी है. जिसमें वह जालीदार टोपी और इस्लामिक गमछा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

calender

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. कुंदरकी एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, जहां 65% मुस्लिम आबादी है. जनसभा के दौरान, रामवीर सिंह मुस्लिम समाज की टोपी और सऊदी अरब का रुमाल पहनकर नजर आए, जो पहले कभी नहीं देखा गया. 

इस जनसभा में शामिल हुए मुस्लिम वोटर्स ने रामवीर सिंह को वोट देने की शपथ भी ली, जिससे विपक्ष की चिंता बढ़ गई है.  कुंदरकी को सपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन बीजेपी अब 32 साल के बाद यहां जीत की उम्मीद जता रही है. इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और योगी सरकार के मंत्री लगातार मेहनत कर रहे हैं. 

 BJP प्रत्याशी का 'भाईजान' लुक

जब ठाकुर रामवीर सिंह और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने कुंदरकी में जनसभा की, तो लोगों ने उनका स्वागत मुस्लिम टोपी और सऊदी रुमाल पहनकर किया. 

मीडिया से बात करते हुए जीत का विश्वास जताया

सभा के बाद, रामवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए जीत का विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने अपनी मर्जी से उनका समर्थन किया है. सपा के उम्मीदवार हाजी रिजवान द्वारा मुस्लिम वोटर्स को डराने के आरोप पर भी उन्होंने जवाब दिया और कहा कि आज का कार्यक्रम इस आरोप का जवाब है. 

लुक पर सियासत तेज

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और चुनाव आयोग के नियमों का पालन कर रही है. अगर कोई बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश करेगा, तो उसे ऐसा करने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव निष्पक्ष होगा. First Updated : Sunday, 03 November 2024