UP By-Election 2024: यूपी उपचुनाव से राहुल-प्रियंका ने बनाई दूरी? नहीं दिखेगी 'दो लड़कों की जोड़ी'

UP By Election 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में कांग्रेस ने सपा को झटका दे दिया है.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस से एक बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस के दोनों बड़े नेता, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, ने इस उपचुनाव में प्रचार से दूर रहने का फैसला किया है. 

राहुल और प्रियंका ने क्यों नहीं किया प्रचार?

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यूपी उपचुनाव में जनसभा और रैलियों से दूर रहने का निर्णय लिया है.  कांग्रेस के इन दोनों नेताओं ने यूपी उपचुनाव में प्रचार करने से साफ इनकार कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने स्थानीय नेताओं को ही प्रचार के लिए कहा है.

कांग्रेस और सपा का गठबंधन

कांग्रेस ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन दिया है. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था, और राहुल गांधी तथा अखिलेश यादव ने कई सभाएं एक साथ की थीं.

यूपी उपचुनाव की स्थिति

यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन सीटों में बीजेपी और सपा दोनों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. पिछले चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास कुछ सीटें थीं, जबकि सपा के पास कुछ अन्य सीटें थीं. सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार किसी भी हालत में हारने को तैयार नहीं हैं और पूरा जोर लगा रहे हैं. राहुल और प्रियंका के प्रचार न करने से सपा को झटका लग सकता है, क्योंकि उनकी उपस्थिति आमतौर पर प्रचार में प्रभाव डालती है.

calender
15 November 2024, 08:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो