UP: बरेली-नैनीताल हाईवे पर गश्त कर रहे दारोगा को कार ने कुचला, मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि नैनीताल हाईवे पर गश्त कर रहे दारोगा ने एक कार को रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी रुकी नहीं बल्कि दारोगा को रौंदते हुए फरार हो गई। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि नैनीताल हाईवे पर गश्त कर रहे दारोगा ने एक कार को रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी रुकी नहीं बल्कि दारोगा को रौंदते हुए फरार हो गई। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक दारोगा की पहचान संजय सिंह के रूप में हुई हैं और वह वर्तमान में भोजीपुरा थाने में तैनात थे। बीती रात वह गश्ती कर रहे थे और उन्होंने एक गाड़ी को रोकने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन कार ने रुकने के बजाय दारोगा को जोरदार टक्कर मार दी। साथ ही कार ड्राइवर तेज गति के साथ मौके से फरार हो गया।

वहीं अब पुलिसकर्मी आरोपी चालक की तलाश में जुट गए हैं। हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही हैं। इसके साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी हैं।

Topics

calender
29 November 2022, 05:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो