UP: संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान उग्र हुई भीड़, पुलिस पर किया पथराव

UP: उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

UP: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा. मौके पर जिलाधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी) और 5 थानों की पुलिस तैनात की गई है. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.

हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मस्जिद पहले हरिहर मंदिर था. इस दावे को लेकर आज सुबह साढ़े सात बजे से सर्वे हो रहा था. अदालत के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे थे. इस दौरान शाही जामा मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई और सर्वे के खिलाफ हंगामा शुरू हो गया. अधिकारियों ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिए.

पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की

पथराव के बाद पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर कोई उपद्रव करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पथराव करने वालों को वीडियो फुटेज के जरिए पहचानने की कोशिश की जा रही है.

मस्जिद को हरिहर मंदिर बताकर याचिका दायर

हिंदू पक्ष ने अदालत में मस्जिद को हरिहर मंदिर बताकर याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया. 19 नवंबर को रात में भी मस्जिद का सर्वे हुआ था. आज 24 नवंबर को फिर से सर्वे टीम शाही जामा मस्जिद पहुंची थी. मस्जिद कमेटी ने सर्वे के लिए अपनी सहमति दी है, और दोनों पक्षों की मौजूदगी में ही यह सर्वे हो रहा है.

calender
24 November 2024, 10:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो