UP: बागपत में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के बागपत में एक युवक का रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंकर जांच शुरू कर दी हैं।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद से सनसनीखेज मामला सामना आया हैं। बताया जा रहा है कि अमीनगर सराय थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसका शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ मिला। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं मृतक के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पत्नी ने ही हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। हालांकि इस पूरी घटना को लेकर पुलिस अन्य तथ्यों की भी जांच कर रही है। परिजनों के साथ-साथ पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही हैं।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सरफराज उर्फ छोटू के रूप में हुई हैं। वह सैड़भर गांव में रहता था और बीती रात उसका शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। इसको लेकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई भी जारी हैं।

 

खबरें और भी हैं...

Noida: अविवाहित युवक-युवतियों की बढ़ी मुश्किलें! फ्लैट खाली करने का मिला नोटिस 

Topics

calender
06 December 2022, 01:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो