यूपी: थाना भगतपुर में तैनात सिपाही विवेक खाकी की छवि को कर रहा खराब

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं ने और रोनी के परिवार ने थाना भगतपुर में तैनात सिपाही विवेक पर कई संगीन आरोप लगाए हैं

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं ने और रोनी के परिवार ने थाना भगतपुर में तैनात सिपाही विवेक पर कई संगीन आरोप लगाए हैं, महिलाओं का कहना है कि थाना भगतपुर में तैनात सिपाही विवेक उनके घर आकर दबिश देता है।

महिलाओं का कहना है कि बिना किसी कारण यह सिपाही हमारे घर में आकर दबिश देता है और महिलाओं के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करता है। महिलाओं का कहना है कि हम थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रहते हैं, वहां की कोई पुलिस हमारे घर नहीं आती मगर थाना भगतपुर का यह सिपाही विवेक जो कि जबरदस्ती हमारे घर के अंदर घुसता है, और हमारे साथ गाली गलौज व अश्लील हरकत करने की कोशिश करता है और वह कहता है कि मेरा तुम कुछ नहीं बिगाड़ सकती।

महिलाओं का कहना है कि विवेक जिस गाड़ी में आता है, वह भी बिना नंबर की गाड़ी है। जिसमें बैठकर वह आए दिन हमारे घर पर दबिश देता है, और हमारे साथ छेड़खानी करता है, महिलाओं का कहना है कि खाकी में तैनात यह सिपाही अपने इन हरकतों से खाकी की छवि को धूमिल कर रहा है।

महिलाओं का कहना है कि यूपी में जब से योगी सरकार आई है माफिया व गुंडाराज खत्म हो चुका है, मगर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खाकी की छवि को धूमिल कर रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि ऐसा ही यह शख्स मुरादाबाद के भगतपुर थाना में तैनात विवेक है जो कि पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है महिलाओं का कहना है कि पूर्व में रहे मुरादाबाद के एसएसपी को जब किसी भी पुलिसकर्मी की ऐसी हरकत या किसी गलत बात का पता चलता था तो वह तुरंत संज्ञान में लेकर पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करते थे।

महिलाओं का कहना है कि आप हमारे लिए आए नए एसएसपी क्या करेंगे जबकि मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल का साफ तौर से कहना है कि कोई भी बेगुनाह परेशान ना होने पाए, लेकिन मुरादाबाद के एसएसपी की नाक के नीचे यह थाना भगतपुर में तैनात सिपाही विवेक इस तरीके की हरकतें कर रहा है। रोनी के घर के लोग और रोनी बेहद परेशान है, अब देखना यह होगा की अब इसमें आगे क्या कार्यवाही होती है।

calender
06 September 2022, 12:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो